सीतापुर:जिले के रेउसा कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मानक के विपरीत चलाए जा रहे दो क्लीनिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य की टीम ने छापा मारकर सीज कर दिया. छापेमारी के दौरान झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हो गए. टीम ने उनके क्लीनिकों को सील कर दिया है.
दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक सील. बिसवां इलाके के रामाभारी में पाए गए कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले कुछ व्यक्तियों का यहां पर इलाज किया गया था. शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेउसा के बहराइच रोड पर लकड़ी मंडी में स्थित झोलाछाप डॉक्टर इरफान के क्लीनिक का निरीक्षण किया, तो वहां पर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. इसके साथ ही रेउसा के नई बस्ती में झोलाछाप डॉक्टर लुकमान का क्लीनिक भी सील कर दिया गया. सीएचसी प्रभारी डॉ. अनंत मिश्रा ने बताया कि दोनों प्राइवेट क्लीनिकों पर नोटिस चस्पा कर दी गई है. दोनों झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार हैं. आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी.
रेउसा क्षेत्र से ही मिले थे पांच कोरोना संदिग्ध मरीजरेउसा क्षेत्र से ही पांच कोरोना संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए बिसवां भेजा गया है. जांच में भेजे गए पांच लोगों में दो लोग गंगापुरवा और दो लोग थानगांव में क्वारंटाइन किए गए लोगों में से हैं. वहीं एक मरीज क्षेत्र के कोड़री गांव का है. थर्मल स्कैनर से जांच के दौरान संदिग्ध पाए गए पांच लोगों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा लाया गया, जहां से 108 एम्बुलेंस से सैंपलिंग के लिए उन्हें बिसवां भेजा गया.