सीतापुर: कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर सतर्कता बरतने का दावा कर रहा है. गुरुवार को जिले के स्वास्थ्य विभाग को विदेश यात्रा से लौटे पांच लोंगो की सूची प्राप्त हुई है जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा दो संदिग्ध मरीजों को परीक्षण के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं कोरोना को लेकर ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए तमाम अन्य इंतजामो का दावा किया जा रहा है.
सीतापुरः विदेश यात्रा से लौटे पांच लोगों की मिली सूची, कोरोना के दो संदिग्ध मरीज - सीतापुर समाचार
यूपी के सीतापुर में कोविड-19 को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा चौकन्ना है. जिले के स्वास्थ्य विभाग को विदेश यात्रा से लौटे पांच लोगों की सूची प्राप्त हुई है. जिनको ट्रेस करने के लिए मेडिकल टीम को भेज दिया गया है. वहीं अस्पताल से जुड़े हर कर्मचारी को विशेष सुविधा दी जा रही है.
![सीतापुरः विदेश यात्रा से लौटे पांच लोगों की मिली सूची, कोरोना के दो संदिग्ध मरीज district hospital sitapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6553851-332-6553851-1585237862969.jpg)
कोरोना के दो संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों पर ईटीवी भारत ने जिले के सीएमओ डॉ. आलोक कुमार वर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज उन्हें विदेश यात्रा से लौटे पांच लोंगो की सूची प्राप्त हुई है जिन्हें ट्रेस कर उनका परीक्षण कराने के लिए मेडिकल टीमों को भेज दिया गया है. इसके अलावा रामपुर मथुरा और पहला ब्लॉक के दो संदिग्ध लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
मेडिकल स्टाफ को मिल रहा कोविड-19 किट
सीएमओ ने यह भी बताया कि कोरोना को लेकर ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टाफ को फुलप्रूफ रखने के लिए उन्हें संसाधनों से लैस किया जा रहा है. स्टाफ को किट उपलब्ध कराई जा रही है, विशेष किस्म का रेनकोट दिया जा रहा है. इसके अलावा मास्क और जीरो पॉवर के चश्मे मुहैया कराए जा रहे हैं. साथ ही चीन में प्रयोग किये जा चुके शॉवर वाले बाथरूम अरेंज किये जा रहे हैं, जिनकी टंकियों में मेडिकेटेड घोल उपलब्ध रहेगा ताकि ड्यूटी पर आते और जाते समय मेडिकल स्टाफ उसका उपयोग कर अपने को सुरक्षित रख सकें.