सीतापुर: पवित्र रमजान माह के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने खासतौर पर रोजेदारों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को खान-पान में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है और फ्रिज में रखी हुई ठंडी चीजे या फिर बर्फ का इस्तेमाल कतई न करने को कहा गया है.
खान-पान में सावधानी
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक वर्मा ने रमजान माह के मद्देनजर लोगों से खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने रोजेदारों को सुबह के समय सहरी में ठंडी चीजों के सेवन से परहेज करने को कहा है. इसके अलावा किसी भी हालत में बासी भोजन न करने और सिर्फ ताजा भोजन करने की सलाह दी है. कटे हुए रखे फलों का भी सेवन कतई न करने को कहा गया है.
इसी प्रकार इफ्तार के समय ठंडा फ्रिज का पानी, शर्बत या फिर फलों के रस का सेवन करने से बचने की सलाह दी गई है क्योंकि ठंडे माहौल में कोरोना वायरस ज्यादा देर तक जिंदा रहता है और आसानी से बढ़ता या फैलता है. सम्भव हो तो गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल किया जाए, जरूरत पड़ने पर सुराही या घड़े के पानी का प्रयोग किया जा सकता है. बाकी खजूर, संतरा, चीकू और ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं है.
चिकित्सीय परामर्श के लिए तीन डॉक्टरों की टीम
सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा आम जनता को सामान्य बीमारियों का चिकित्सीय परामर्श देने के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है. इनके मोबाइल पर सम्पर्क करके स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर इलाज प्राप्त किया जा सकता है. चिकित्सीय टीम में डॉ. अशद खालिद मोबाइल नंबर 9452810007, डॉ. पंकज कनौजिया मोबाइल नंबर 9838274299 एवं डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 9452012752 शामिल हैं.