सीतापुर: मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश से ठंड को और बढ़ा दी है. वहीं, बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे लोग घरों में दुपकने को मजबूर हो गए हैं.
बारिश के साथ ओलावृष्टि से लोग परेशान. बारिश और ओलावृष्टि के कारण ठंड में अचानक इजाफा हो गया है. दो दिन पहले जो मौसम सामान्य था. हल्की बारिश से ठंड और गलन ने दस्तक दी. बुधवार की शाम अचानक हुई तेज बारिश के दौरान ओलावृष्टि हुई तो पारा और नीचे आ गिरा.
ठंड ने बढ़ाई किसानों की समस्या
- सीतापुर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है.
- अचानक हुई तेज बारिश ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है.
- शीतलहर के चलते लोग घरों से निकलने में हिचकिचाने लगे हैं.
- ओलावृष्टि के कारण फसलों को भी भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
इसे भी पढे़ं- सीतापुरः राज्यपाल के दौरे का नहीं पड़ा मधुमक्खी पालन के प्लांट पर कोई असर
शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड बढ़ गई और सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा. लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए. ओलावृष्टि के कारण फसलों को भी भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.