उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जयंती पर पाकिस्तान से निकली रथ यात्रा पहुंची सीतापुर - शिरोमणि गुरूद्वरा प्रबन्धक कमेटी

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के उत्सव पर सिख समुदाय द्वारा पाकिस्तान से रथ यात्रा निकाली गई. यह यात्रा एक अगस्त को पाकिस्तान के लाहौर से चलकर 12 नवम्बर को पंजाब के सुलतानपुर लोधी में समाप्त होगी.

गुरुनानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर निकली रथ यात्रा.

By

Published : Aug 20, 2019, 11:22 PM IST

सीतापुर: गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर रथ यात्रा निकाली गई है. यह यात्रा पाकिस्तान के ननकाना साहब से चलकर मंगलवार को सिधौली पहुंची. लोगों ने नेशनल हाइवे पर रथ यात्रा का स्वागत किया, जहां पर सिख समाज सहित नगर वासियों ने भी यात्रा का भव्य स्वागत किया.

गुरु नानक देव की जयंती पर निकली रथ यात्रा.

गुरु नानक देव की जयंती पर निकली रथ यात्रा

  • यात्रा पाकिस्तान के लाहौर जनपद के ननकाना साहिब से एक अगस्त को आरंभ हुई थी.
  • गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर यह यात्रा निकाली गई.
  • यात्रा सीतापुर होते हुए सिधौली कस्बे में शाम पांच बजे पहुंची.
  • सिख समाज के लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया.

पढ़ें-सीतापुर: मक्के की फसल में पाया गया खतरनाक फॉल आर्मी वर्म

यह यात्रा एक अगस्त को गुरुनानक देव के जन्मस्थान ननकाना साहिब लाहौर पाकिस्तान से शुरू हुई थी, जो भारत के 19 राज्यों में होते हुए 12 नवम्बर को पंजाब में सुलतानपुर लोधी के गुरुदारा बेर साहिब में समाप्त होगी.
ज्ञानी सतवंत सिंह , शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details