सीतापुर: जिले के सकरन थाना क्षेत्र के मड़ोर गांव निवासी मैसर जहां ने अपनी लड़की शबीना की शादी गांव के ही जुम्मन के लड़के नफीस के साथ तय की थी. गुरुवार को बारात आनी थी. लड़की पक्ष ने बारातियों के स्वागत व खाने पीने की भरपूर व्यवस्था की थी. लड़की पक्ष के सारे मेहमान भी आ चुके थे. बारातियों के बैठने व खाने के लिए टेंट-पंडाल की भी व्यवस्था हो चुकी थी. मगर दुल्हन को क्या पता था कि उसके हाथों में लगी मेंहदी यूं ही लगी रह जाएगी.
शादी को लेकर घर में गहमागहमी थी. पकवान बन चुके थे. मेहमान लजीज व्यंजनों का लुत्फ उड़ा रहे थे. दुल्हन भी हाथों में मेंहदी सजाए दूल्हे राजा का इंतजार कर रही थी. लेकिन वक्त पर दूल्हे राजा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं पहुंचे तो घरवालों में शंकाएं उठने लगी. बारात आने में देरी देख दूल्हे के घर दुल्हन वाले खैर खबर लेने पहुंचे तो वहां का माजरा ही अलग दिखा. दूल्हे और उसके परिजनों ने दहेज में बुलेट की डिमांड रख दी, जिसको सुनते ही गरीब लड़की वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दुल्हन की मां ने पुलिस से शिकायत की है.