उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना को मिलेगी रफ्तार, 1 करोड़ 25 लाख रुपये मिला अनुदान

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' के तहत चयनित दरी उद्योग को जल्द ही रफ्तार मिलेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने इस योजना के प्रोत्साहन में 1 करोड़ 25 लाख रूपये का अनुदान दिया गया है.

etv bharat
सीतापुर में ओडीओपी योजना को मिलेगी रफ्ता

By

Published : Feb 4, 2020, 5:46 AM IST

सीतापुर: जिले में सीतापुर का खैराबाद और लहरपुर कस्बा दरी उद्योग के लिए काफी मशहूर है. यहां की निर्मित दरियों की विदेशों में भी काफी मांग है. 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' के तहत चयनित दरी उद्योग को जल्द ही रफ्तार मिलेगी. राज्य सरकार ने इस योजना के प्रोत्साहन के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये अनुदान दिया है, जिसे बैंकों में भेज दिया गया है. जिलास्तरीय समिति जल्द ही बुनकर इकाइयों को यह अनुदान स्वीकृत करेगी.

सीतापुर में ओडीओपी योजना को मिलेगी रफ्तार
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट'के तहत दरी उद्योग का चयन किया गया है. सरकार ने इस योजना को दो चरणों में विभक्त किया है. प्रथम चरण में प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पारंपरिक बुनकरों को टूल किट उपलब्ध कराने की योजना है जबकि द्वितीय चरण में निर्माण इकाई, सेवा क्षेत्र और व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति बुनकर इकाइयों का चयन करके उन्हें बैंकों के माध्यम से अनुदान उपलब्ध कराएगी.

इसे भी पढ़े:-वाराणसी: मजदूर की सिर कुचलकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यहां की बनी दरियों का बड़े पैमाने पर निर्यात किया जाता है. सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना में इसी दरी उद्योग का इसीलिए चयन किया गया है ताकि यहां के दरी उद्योग को प्रोत्साहित करके इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.

आशीष गुप्ता, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details