उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिकंजा कसने में नाकाम स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सक धड़ल्ले से कर रहे प्राइवेट प्रैक्टिस - चिकित्सक धड़ल्ले से कर रहे प्राइवेट प्रैक्टिस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में योगी सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद सरकारी डॉक्टरों का प्राइवेट प्रैक्टिस का काम धड़लें से चल रहा है. डॉक्टर मनमानी फीस, बाहर की दवाइयां और जांच लिखकर कमीशन वसूल रहे हैं. लेकिन इन सबसे जिम्मेदार अंजान बने बैठे हैं.

जिला अस्ताल के सरकारी डॉक्टर धड़ले से कर रहे प्राइवेट प्रैक्टिस

By

Published : Jul 16, 2019, 12:03 PM IST

सीतापुर: जिला अस्पताल के डॉक्टरों की खुलेआम प्राइवेट प्रैक्टिस जारी है. आरोप है कि ओपीडी बंद होने के बाद डॉक्टर अपने-अपने क्लीनिक में लोगों का इलाज कर रहै हैं. इस दौरान डॉक्टर मनमानी फीस लेने के साथ बाहर की जांच और दवाइयां लिखकर कमीशन भी वसूल रहे हैं. इस पर स्वास्थ्य विभाग शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहा है.

जिला अस्ताल के सरकारी डॉक्टर धड़ले से कर रहे प्राइवेट प्रैक्टिस

क्या है पूरा मामला-

  • आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं.
  • ओपीडी खत्म होते ही डॉक्टर अपनी क्लीनिक पर मरीजों को देख रहे हैं.
  • इस दौरान मनमानी फीस और कमीशन वसूल रहे हैं.
  • सरकारी डॉक्टरों का यह धंधा जोरों से चल रहा है
  • जिम्मेदार इससे पल्ला झाड़े हुए हैं.

सरकारी डॉक्टरों को समय से अस्पताल में बैठने के निर्देश है. उनकी प्राइवेट प्रैक्टिस पर पूरी तरह से रोक है लेकिन फिर भी यदि कोई सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-अखिलेश तिवारी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details