उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बाइक सवार बदमाशों ने दो पेट्रोल पंपों पर किया लूट का प्रयास - सीतापुर ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने दो पेट्रोल पंपों पर लूट का प्रयास किया. दोनों ही जगहों पर बदमाश लूट के प्रयास में नाकाम हो गए. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

etv bharat
दो पेट्रोल पंपों पर लूट का प्रयास.

By

Published : Jan 29, 2020, 2:01 AM IST

सीतापुर:जिले में बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दो पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास किया. बदमाशों ने कर्मचारियों पर मिर्ची स्प्रे डालकर लूट का प्रयास किया. लूट में नाकाम होने पर बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी पर फायरिंग भी की, लेकिन वह बचकर भाग निकला. बदमाशों ने पंप पर लगी एलसीडी टीवी को असलहे की बट से तोड़ दिया. इस दौरान उनकी असलहे की मैगजीन और कारतूस वहीं गिर गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

दो पेट्रोल पंपों पर लूट का प्रयास.

थाना हरगांव और इमिलिया सुलतानपुर इलाके में सोमवार की देर शाम पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास किया गया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने काजी कमालपुर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाया और उसके बाद पैसे देने को लेकर विवाद किया. बदमाशों ने इसके बाद पंप पर लूट का प्रयास किया, लेकिन पंप कर्मचारियों के विरोध के चलते बदमाशों को वहां से भागना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-अदनान समी को पद्मश्री तो पाक मुस्लिमों को नागरिकता क्यों नहीं : मायावती

इसके बाद हरगांव स्थित त्रिवेणी पेट्रोल पंप को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया. वहां बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद कर्मचारी की आंख में मिर्ची स्प्रे डालकर कैश लूटने का प्रयास किया. बदमाशों ने केबिन में घुसकर कैशियर से मारपीट की. इसके बाद असलहे की बट से एलसीडी टीवी तोड़कर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. हरगांव पेट्रोल पंप की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज करके सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details