उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कागजों में सिमट कर रह गई गोमती के पुनरोद्धार की योजना - gomti revival scheme condition very bad in sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राज्य सरकार ने नदियों को स्वच्छ करने का प्रशासन को आदेश दिया था. नदियों की घाराओं को स्वच्छ रखने के अभियान के तहत प्रशासन ने करीब दो करोड़ रुपये की योजना बनाई थी.

गोमती नदी.

By

Published : Jul 20, 2019, 12:03 AM IST

सीतापुर:राज्य सरकार ने नदियों के पुनरोद्धार के लिए प्रशासन को निर्देश दिए थे. निर्देश के बाद जिले में गोमती नदी की धारा को स्वच्छ एवं अविरल बनाने के लिए प्रशासन ने करीब दो करोड़ रुपये की कार्य योजना तैयार की थी.

कागजों में ही सिमट कर रह गई गोमती के पुनरोद्धार की योजना.
जानिए क्या है पूरा मामला-
  • सीतापुर में नदियों के पुनरोद्धार के लिए प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाया था.
  • गोमती नदी की धारा को स्वच्छ करने के लिए अभियान चलाने की बात कही गई थी.
  • राज्य सरकार ने दिए थे नदी की धारा को स्वच्छ करने के निर्देश.
  • गोमती नदी जिले के चार विकास खण्डों के 45 ग्राम सभाओं की सीमाओं से होकर गुजरती हैं.
  • हजारों श्रद्धालु यहां रोजाना नदी में स्नान और आचमन करने आते हैं.
  • इस कार्य योजना को पूरा करने का जिम्मा सिचांई विभाग को सौंपा गया था.
  • कार्य योजना को पूरा करने की बात तो दूर, प्रशासन ने उसे शुरू भी नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details