उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: 3 वर्षीय बच्ची का गोमती नदी में उतराता मिला शव - नदी में डूबने से बच्चे की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 3 वर्षीय बच्ची का नदी में उतरता हुआ शव देखा गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नदी में डूबने से बच्ची की मौत.
नदी में डूबने से बच्ची की मौत.

By

Published : Jun 26, 2020, 10:46 PM IST

सीतापुर:संदना थाना क्षेत्र के चेरेताली गांव के समीप गोमती नदी में तीन वर्षीय बच्ची का शव उतराता देखा गया. शव नदी में देखे जाने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शुक्रवार को संदना थाना क्षेत्र के चेरेताली गांव के समीप गोमती नदी में कुछ बच्चे गोमती नदी में नहा रहे थे. इस दौरान बच्चों ने एक शव देखा और उस शव को बाहर निकाला. नदी में बच्ची का शव मिलने की सूचना मिलते ही आस पास गांवों के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे संदना थानाध्यक्ष संजय पांडेय, उपनिरीक्षक अनिल तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तब तक मौके पर परिजन भी पहुंच गए. पुलिस के बुताबिक हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी विनोद की पत्नी प्रेमा अपनी तीन वर्षीय पुत्री की दवा लेने आई थी. इस दौरान बच्ची नदी में डूब गई. संदना थानाध्यक्ष संजय पांडेय का कहना है कि चेरेताली गांव के बच्चों ने शव को बाहर निकाला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details