सीतापुरः बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते रेउसा क्षेत्र की घाघरा और शारदा नदियों (ghaghra and sharda rivers) के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बाढ़ (Flood) का पानी अब गांवों की ओर बढ़ने लगा है. ऐसे में ग्रामीणों से ऊंचे स्थानों पर चले जाने की प्रशासन अपील कर रहा है.
शासन-प्रशासन बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क करने में जुटा है. अभी गांव के सभी रास्ते खुले हुए हैं, ऐसे में बीमार व्यक्तियों को रिश्तेदारी एवं शरणालय में भेजने के लिए कहा जा रहा है.
उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य, तहसीलदार बिसवां अबिचल प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष थानगांव फूलचंद सरोज, पीएसी कंपनी कमांडर, लेखपाल एवं प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव सहित समस्त टीम के सदस्य ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं.