उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घाघरा और शारदा उफान पर, ग्रामीणों से की गई अपील - सीतापुर की खबर हिंदी में

सीतापुर में घाघरा और शारदा उफान पर हैं. इसके चलते ग्रामीणों से ऊंचे स्थानों पर चले जाने की अपील की गई है.

Etv bharat
ग्रामीणों से की गई यह अपील.

By

Published : Sep 18, 2022, 3:51 PM IST

सीतापुरः बैराज से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते रेउसा क्षेत्र की घाघरा और शारदा नदियों (ghaghra and sharda rivers) के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बाढ़ (Flood) का पानी अब गांवों की ओर बढ़ने लगा है. ऐसे में ग्रामीणों से ऊंचे स्थानों पर चले जाने की प्रशासन अपील कर रहा है.

शासन-प्रशासन बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क करने में जुटा है. अभी गांव के सभी रास्ते खुले हुए हैं, ऐसे में बीमार व्यक्तियों को रिश्तेदारी एवं शरणालय में भेजने के लिए कहा जा रहा है.

ग्रामीणों से की गई यह अपील.

उपजिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्य, तहसीलदार बिसवां अबिचल प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष थानगांव फूलचंद सरोज, पीएसी कंपनी कमांडर, लेखपाल एवं प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव सहित समस्त टीम के सदस्य ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं.

गौलोक कोडर के मजरा पासिनपुरवा, गार्गीपुरवा, जंगल टपरी, चहलारी घाट, मारुबेहड सहित मजरो के ग्रामीणों को सचेत किया गया. जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह के निर्देश पर शासन-प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी अलर्ट मोड पर हैं. बाढ़ से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः सबको इंतजार था दहाड़ का पर ये निकला बिल्ली मौसी के परिवार का, चीते का वीडियो शेयर कर अखिलेश का BJP पर तंज

ये भी पढ़ेंः अमरोहा में दलित मां और बेटी की सिर कुचलकर हत्या, डीआईजी शलभ माथुर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details