उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल में बंद गैंगरेप के आरोपी की मौत, परिवार ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह

सीतापुर जिला जेल में बंद गैगरेप के विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस कैदी गैंगरेप के मामले में 2020 से जेल में बंद था. उसका मामला कोर्ट में विचाराधीन था. कैदी के मौत के बाद जेल में बंद अन्य कैदियों ने उपवास रखकर जमकर हंगामा काटा.

Sitapur District Jail
Sitapur District Jail

By

Published : Apr 15, 2023, 8:26 AM IST

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने दी जानकारी

सीतापुरः जिला कारागार में बंद गैंगरेप के एक कैदी की शुक्रवार को मौत हो गई. वह 2020 से गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद था. उसका मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन था. जेल प्रशासन ने बताया कि कैदी को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई थी. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं, परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जेल प्रशासन के अनुसार, मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रनुपुर निवासी कैदी बबलू सिंह पुत्र उमेश सिंह 2020 से जेल में बंद था. उसे एक नाबालिग से गैंगरेप के मामले में केस दर्ज कर जेल भेजा गया था. इसके बाद कोर्ट में मामला विचाराधीन था. जेल प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सुबह उसके पेट में तेज दर्द उठा. इसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोपहर तकरीबन 2 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने परिवार वालों के हंगामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

बबलू की मां का आरोप है कि गुरुवार को उसने जेल में बबलू से मुलाकात की थी. वह सही-सलामत था. लेकिन, अचानक उसकी तबियत कैसे खराब हो गयी? बबली की मां ने कहा जेल प्रशासन की प्रताड़ना से उसकी मौत हुई है. वहीं, कैदी की मौत के बाद जिला कारागार बंद अन्य कैदियों ने देर रात भूख हड़ताल कर दी. कैदियों की भूख हड़ताल की सूचना से जेल प्रशासन और जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. कैदियों ने जेल में तैनात फार्मासिस्ट को लेकर भी नाराजगी जताते हुए जमकर हंगामा काटा. देर रात तक पुलिस आलाधिकारी और प्रशासन के अफसरों ने जिला कारागार पहुंचकर कैदियों की मान मनव्वल की.

तकरीबन 4 घंटे बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जेल से बाहर आए और मामले पर चुप्पी तोड़ी. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कैदी के मौत से दुखी जेल के कुछ कैदियों ने उपवास रखा था और फार्मासिस्ट के खिलाफ नाराजगी जताई थी. मामला सुलझा लिया गया है. अब यहां एक डॉक्टर की टीम आएगी और कैदियों की जांच और इलाज करेगी.

ये भी पढ़ेंःपुलिस की अंतर्जनपदीय हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने आए सिपाही खिलाड़ी ने महिला से की छेड़छाड़, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details