उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, मौत - सीतापुर मछली मंडी

यूपी के सीतापुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े एक युवक ने अपने ही दोस्त की अवैध असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर मामले में आरोपी दोस्त की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, युवक की मौत

By

Published : Dec 5, 2019, 10:09 PM IST

सीतापुरः शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एहसान आलम नाम के युवक ने अपने ही दोस्त गोलू मिश्रा को अवैध असलहे से गोली मार दी. घटना में गोलू की मौत हो गई. वहीं इस वारदात के पीछे दोनों दोस्तों के बीच में रुपए के लेने-देन का आपसी विवाद बताया जा रहा है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दोस्त ने दोस्त को मारी गोली.
मछली मंडी इलाके के मोहल्ला चौधरी टोला निवासी गोलू मिश्रा उर्फ संदीप और काजियारा निवासी एहसान आलम आपस में दोनों दोस्त थे. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक यह सभी मछली मंडी से मछली लेकर पीछे शराब पीने गए थे. इसी दौरान गोलू ने अपने दोस्त अभिषेक मिश्रा से मंडी में खड़ी बाइक लाने के लिए कहा. इसी दौरान गोलू कुछ समझ पाता कि एहसान आलम ने अवैध असलहे से उसके सीने पर गोली मार दी.

पढे़ंः-सीतापुर: किसान समस्याओं को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गोली की आवाज सुनते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. इसी बीच आरोपी फरार हो गया. स्थानीय लोग घायल गोलू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तब तक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटनास्थल पर मौजूद दोस्त का बयान दर्ज किया.

परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आपसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गयी हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-एलआर कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details