सीतापुरः शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एहसान आलम नाम के युवक ने अपने ही दोस्त गोलू मिश्रा को अवैध असलहे से गोली मार दी. घटना में गोलू की मौत हो गई. वहीं इस वारदात के पीछे दोनों दोस्तों के बीच में रुपए के लेने-देन का आपसी विवाद बताया जा रहा है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीतापुरः दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, मौत - सीतापुर मछली मंडी
यूपी के सीतापुर में उस समय सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े एक युवक ने अपने ही दोस्त की अवैध असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर मामले में आरोपी दोस्त की तलाश शुरू कर दी है.
पढे़ंः-सीतापुर: किसान समस्याओं को लेकर सपाइयों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गोली की आवाज सुनते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई. इसी बीच आरोपी फरार हो गया. स्थानीय लोग घायल गोलू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तब तक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और घटनास्थल पर मौजूद दोस्त का बयान दर्ज किया.
परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आपसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गयी हैं, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-एलआर कुमार, एसपी