सीतापुर: पूरा देश आज 73वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. इस अवसर पर ईटीवी भारत संवाददाता ने सीतापुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस, लाल बहादुर शास्त्री और पंडित जवाहरलाल नेहरु ने सीतापुर आकर किस तरह से स्वतंत्रता आंदोलन की रणनीति बनाई थी.
'करो या मरो' आंदोलन से हुए थे प्रभावित, स्वतंत्रता सेनानी ने साझा की पुरानी यादें - स्वतंत्रता दिवस
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को साझा किया.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव नारायण लाल शर्मा
ईटीवी भारत से क्या बोले शिव नारायण लाल शर्मा
- शहर के मोहल्ला आलमनगर निवासी पंडित शिव नारायण लाल शर्मा जिले के अकेले ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं, जो जीवित हैं.
- ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिव नारायण लाल शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने योगदान की विस्तार से चर्चा की.
- उन्होंने बताया कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 'करो या मरो' आंदोलन से प्रभावित होकर स्वतंत्रता आंदोलन में कूदे.
- इतना ही नहीं उन्होंने स्कूलों में जाकर छात्रों को स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.
- उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के फैसले को भी साहसिक और सराहनीय कदम बताया है.
- उन्होंने कहा कि इससे अखण्ड भारत का सपना साकार हुआ है और लोगों को समानता का अधिकार मिलेगा.