उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: सीएमएस पर स्वतंत्रता सेनानी को अपमानित करने का आरोप, विरोध में शुरू हुआ उपवास - freedom fighter accused cms of humiliating

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनारायण लाल शर्मा ने जिला अस्पताल के सीएमएस पर अपमानित करने का आरोप लगाया है. शिवनारायण लाल शर्मा डीएम कार्यालय पहुंच सीएमएस के खिलाफ के कार्रवाई की मांग करते हुए उपवास पर बैठ गये हैं.

स्वतंत्रता सेनानी.
धरने पर बैठे स्वतंत्रता सेनानी शिवनारायण लाल शर्मा.

By

Published : Nov 30, 2019, 2:50 PM IST

सीतापुर: जिला अस्पताल के सीएमएस द्वारा एक स्वतंत्रता सेनानी को अपमानित किये जाने का मामला आया है. स्वतंत्रता सेनानी ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया और सीएमएस के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. इस दौरान मौजूद कई संगठनों के प्रतिनिधि भी वहां स्वतंत्रता सेनानी को न्याय दिलाने की मांग करते हुए उपवास पर बैठ गये हैं.

जानकारी देते डीएम अखिलेश तिवारी.

सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई की मांग

  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनारायण लाल शर्मा शहर के मोहल्ला आलमनगर के निवासी हैं.
  • पिछले दिनों वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार कराने जिला अस्पताल गए थे.
  • स्वतंत्रता सेनानी का आरोप है कि सीएमएस डॉ. ए.के.अग्रवाल ने उनका अपमान किया और स्वास्थ्य परीक्षण कराने में कोई सहयोग नहीं किया.
  • शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी ने डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम को पूरे मामले से अवगत कराया.
  • शिवनारायण शर्मा के साथ मौजूद कई संगठनों के प्रतिनिधि ने घटना की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की.
  • भाकपा माले के नेता ब्रजबिहारी ने स्वतंत्रता सेनानी के साथ हुए अभद्र व्यवहार पर विरोध जताया है.
  • ब्रजबिहारी ने विकास भवन के सामने धरनास्थल पर 48 घण्टे का उपवास शुरू कर दिया है.
  • उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेकर सीएमएस के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
  • स्वतंत्रता सेनानी ने कहा कि यदि उन्हें न्याय न मिला तो वह राष्ट्रपति को मामले से अवगत कराकर कार्यवाही की मांग करेंगे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कांग्रेस ने सदन का किया बहिष्कार, बीजेपी को बताया संविधान विरोधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details