उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट और गाली-गलौज के आरोपी चार सिपाही सस्पेंड, जानिए पूरा मामला - सीतापुर में एसपी की कार्रवाई

सीतापुर में मारपीट और गाली-गलौज के आरोपी चार सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया है. पीड़ित की शिकायत की जांच करवाने के बाद एसपी ने ये कार्रवाई की है.

sitapur
चार पुलिसकर्मी निलंबित

By

Published : Feb 17, 2021, 8:02 PM IST

सीतापुरःपुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने चार सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. चारों सिपाही पर मकान मालिक ने मारपीट करने और जबरन थाने में बंद करने का आरोप लगाया था. जिसकी जांच कराने के बाद पुलिस अधीक्षक ने चारों सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.

चार पुलिसकर्मी निलंबित

क्या है पूरा मामला
सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बेहटा छावनी के रहने वाले दिलीप कुमार के घर में एक युवती किराये पर रहती है. गाड़ी टूटने को लेकर दोनों का विवाद हो गया. विवाद को लेकर दिलीप ने युवती से मकान खाली करने को कहा. मकान में किराये पर रह रही युवती से विवाद और बढ़ गया. मकान मालिक दिलीप का आरोप है की युवती ने कोतवाली में तैनात सिपाही दोस्त शिव बहादुर, सरोज, नरेंद्र कुमार, अमित कुमार और कमलनाथ यादव को बुला लिया.

पुलिसकर्मियों पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
दिलीप का आरोप है कि घर पर पहुंचे चारों सिपाही उनके साथ गाली गलौज करने लगे. जब उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया, तो सिपाहियों ने उनके साथ मारपीट की. जिसमें उन्हें गम्भीर रूप से चोटे आई. मकान मालिक दिलीप का आरोप है कि शिव बहादुर और सरोज उनके मकान में रहने वाली युवती से अक्सर मिलने आते रहते हैं. इसी बात को लेकर युवती से मकान खाली करने को कहा गया था.

एसपी ने की कार्रवाई
इस घटना की तहरीर पीड़ित दिलीप ने महमूदाबाद कोतवाली में दी. जब इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक को लगी, तो पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने शिकायत की जांच कराई और जांच के बाद चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. पुलिसकर्मियों के निलंबन के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details