उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में दम घुटने से चार लोगों की मौत, इलाके में फैली सनसनी - मोहल्ला झज्झर में चार की मौत

सीतापुर में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.

etv bharat
सीतापुर में दम घटने से चार लोगों की मौत

By

Published : Jan 8, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 6:09 PM IST

जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप

सीतापुर: जनपद के कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला झज्झर (Four Dead in Mohalla Jhajjar) में उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक ही परिवार के सभी लोगों के शव पुलिस ने घर से बरामद किए. इसमें पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप का कहना है कि रात में पेट्रोमैक्स (गैस लाइट और हीटर) जलाने के कारण सभी की मौत हुई है. फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप ने बताया कि मो. आसिफ निवासी मोहल्ला झज्झर पेशे से उर्दू टीचर थे. सदरपुर स्थित एक मदरसा में पढ़ाते थे. शनिवार रात वह अपने परिवार के साथ घर में थे. रोज की भांति जब देर सुबह तक उनके घर के दरवाजे नहीं खुले तो आसपास के लोगों ने उनके घर पर दस्तक दी. लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. जिसपर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन करके मामले से अवगत कराया.

सूचना मिलते ही मौके पर कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार (Town Incharge Krishna Kumar) पुलिस दल बल के साथ पहुंचे और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहे. इसेक बाद उन्होंने छत के रास्ते घर में घुसकर देखा तो अंदर मो. आसिफ उनकी पत्नी शगुफ्ता और उनके दोनों बच्चे बेहोश पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप ने बताया कि कमरे में गैस की बदबू थी. संभवत ठंड से बचने के लिए पेट्रोमैक्स (गैस लाइट और हीटर) जलाने के चक्कर में दम घुटने से मोत हुई है. कहा कि फिलहाल सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घटना के चलते इलाके में सनसनी फैल गी है. जबकि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-खनन की अनुमति न देने पर भाजपा नेत्री ने काटा हंगामा, तहसीलदार को फंसाने की दी धमकी

Last Updated : Jan 8, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details