सीतापुर: जिले के न्योराजपुर गांव के पास पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिसकर्मी अपराधियों को पकड़ने दबिश देने जा रहे थे. उनकी जीप के सामने अचानक एक मोरटसाइकिल सवार आ गया. उसे बचाने के चक्कर में दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गए और जीप भी पलट गई. इस हादसे में जीप में सवार एक दारोगा, महिला आरक्षी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सिंधौली सीएचसी से ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है.
- जिले के गांव न्योराजपुर के पास की घटना.
- पुलिस जीप में सवार होकर रेउसा से मास्टर बाग जा रही थी.
- बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पुलिस जीप दूसरी बाइक से टकराकर पलट गई.
- बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
- रेवरा थाना में तैनात दरोगा प्रवीण कुमार तिवारी एवं महिला आरक्षी नेहा त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गए.
- एक प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली लाया गया.
- डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.