उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पुलिस जीप ने बाइक को मारी टक्कर, उपनिरीक्षक सहित चार लोग घायल - उपनिरीक्षक सहित चार लोग घायल

यूपी के सीतापुर में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना उस समय की है जब पुलिस दबिश देने जा रही थी.

etv bharat
अंकित कुमार, सीओ

By

Published : Dec 20, 2019, 4:11 PM IST

सीतापुर: जिले के न्योराजपुर गांव के पास पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर पलट गई. पुलिसकर्मी अपराधियों को पकड़ने दबिश देने जा रहे थे. उनकी जीप के सामने अचानक एक मोरटसाइकिल सवार आ गया. उसे बचाने के चक्कर में दूसरी मोटरसाइकिल से टकरा गए और जीप भी पलट गई. इस हादसे में जीप में सवार एक दारोगा, महिला आरक्षी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सिंधौली सीएचसी से ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया है.

सड़क हादसे में चार लोग घायल.
  • जिले के गांव न्योराजपुर के पास की घटना.
  • पुलिस जीप में सवार होकर रेउसा से मास्टर बाग जा रही थी.
  • बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पुलिस जीप दूसरी बाइक से टकराकर पलट गई.
  • बाइक सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • रेवरा थाना में तैनात दरोगा प्रवीण कुमार तिवारी एवं महिला आरक्षी नेहा त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • एक प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली लाया गया.
  • डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details