सीतापुरःजिले में शुक्रवार को वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए. दरअसल, वैवाहिक कार्यक्रम में लगाया गया पंडाल बारिश व तेज हवा के चलते पड़ोस से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. इससे पंडाल में लगे लोहे के पाइप हाईटेंशन तार से टकरा गए. पंडाल को रोकने की कोशिश में कई लोग करंट की चपेट में आ गए. इसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया गया. यहां से घायलों की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
शादी समारोह में करंट लगने से चार की मौत, तीन झुलसे
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक विवाह समारोह में चार लोगों की मौत से मातम छा गया.
इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 21 की मौत, 5 अधिकारी निलंबित
ये बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि कमलापुर थाना क्षेत्र में हनुमानपुर गांव में शादी समारोह हो रहा था. जहां पंडाल लगा था बारिश व तेज हवा के चलते पंडाल में लगे लोहे के पाई में पास से गुजरी हाईटेंशन तार से टच हो गए. इस दौरान सात लोग विद्युत करंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए थे. जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया था. जिनमें से चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.