उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: खाद्य आयुक्त ने पीसीएफ जिला प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश - जिला प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बुधवार को खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त अधिकारियों के साथ दौरे पर निकले. जहां उन्होंने गल्ला मंडी में चल रहे गेहूं क्रय केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही पीसीएफ के जिले में संचालित 89 क्रय केंद्रों की संतोषजनक खरीद न होने पर जिला प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

commissioner of food department inspection
commissioner of food department

By

Published : Jun 4, 2020, 10:49 AM IST

सीतापुर:खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बुधवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित गल्ला मंडी पहुंचकर वहां चल रहे गेहूं क्रय केंद्रों का जायजा लेकर गेंहू खरीद की जानकारी हासिल की है. उन्होंने पीसीएफ के क्रय केंद्रों पर अपेक्षाकृत खरीद होने पर जिला प्रबंधक पीसीएफ के कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

गेहूं क्रय केंद्रों का खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त ने लिया जायजा.
गेहूं क्रय केंद्रों का लिया जायजाआयुक्त खाद्य और रसद ने मंडी स्थित क्रय केंद्रों का जायजा लिया है. साथ ही निर्देश दिए कि यहां के सभी क्रय केंद्रों पर ई-उपार्जन मॉडल पर एक अतिरिक्त कांटा बढ़ाते हुए प्रतिदिन 600 कुंतल की खरीद सुनिश्चित कराई जाए. मंडी परिसर में मंडी सचिव के माध्यम से प्रतिदिन दो बार नीलामी कराते हुए 15 जून तक निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाए. आवश्यकतानुसार मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से अथवा उप केंद्र खोलते हुए गेंहू खरीद को बढ़ाया जाए. उन्होंने मंडी में आवक के दृष्टिगत मंडी सचिव को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि कृषक अपना गेंहू क्रय केंद्र पर ही विक्रय करें.

जिला प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश
पीसीएफ के जिले में संचालित 89 क्रय केंद्रों की संतोषजनक खरीद न होने पर उन्होंने जिला प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए. खाद्य आयुक्त ने सिधौली तहसील के ग्राम पंचायत महोली के उचित दर विक्रेता की दुकान का भी निरीक्षण किया. गेंहू-चना की गुणवत्ता, सैनिटाइजेशन, मास्क और टोकन सिस्टम का भी गहन परीक्षण किया. खाद्य आयुक्त के साथ सम्भागीय विपणन अधिकारी प्रभाकांत द्विवेदी भी मौजूद थे.

जिले में 73 फीसदी गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है. पूरी पारदर्शिता के साथ सिर्फ किसानों का ही गेहूं खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कहीं भी बिचौलियों की शिकायत सामने आती है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मनीष चौहान, आयुक्त-खाद्य एवं रसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details