सीतापुर: शारदा और घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण तहसील बिसवां, लहरपुर और महमूदाबाद में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ के कारण लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर गई है और उन्हें तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन का दावा है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बाढ़ से तहसील बिसवां के 29 ग्राम, लहरपुर के 21 ग्राम और महमूदाबाद के 8 ग्राम कुल 58 ग्रामों की 71,812 जनसंख्या प्रभावित है. इसमें से 5 ग्रामों की 58.55 हेक्टेयर भूमि का कटान हुआ है, जबकि 12 ग्राम की आबादी जलभराव से प्रभावित है. 7 ग्रामों की 83.62 हेक्टेयर कृषिभूमि नदी में डूब गई है. वहीं 32 ग्रामों में जलभराव से आबादी तथा कृषि दोनों प्रभावित है. इसके अलावा 2 ग्रामों का सम्पर्क मार्ग कट गया है. बाढ़ प्रभावित कुल क्षेत्रफल 82.96 हेक्टेयर में से 51.56 हेक्टेयर पर बोयी गई फसल प्रभावित हुई है.