सीतापुर: जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के महमदापुर गांव में पुरानी रंजिश को पक्षों के बीच मारपीट हो गईय आरोप है कि लेकर दबंगों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक शख्स पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से जमकर प्रहार किया. इस दौरान एक पक्ष ने हवाई फायरंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई राउंड हवाई फायरिंग - सीतापुर में हवाई फायरिंग
सीतापुर में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने सोमवार को एक शख्स पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से जमकर प्रहार किया. इतना ही नहीं दबंगों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.
![दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, कई राउंड हवाई फायरिंग वायरल वीडियो](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10634881-89-10634881-1613386990505.jpg)
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो
मामले को लेकर पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच में जुट गई है. फायरिंग की सूचना मिलते ही एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एमपी सिंह ने बताया कि "दो पक्षों के बीच पत्थर बाजी हुई थी. एक पक्ष की ओर से हवाई फायरिंग की गई है. इस हवाई फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. दोनों पक्षों की ओर से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें थाने लाया गया है. मुकदमा लिखा जा रहा है."
Last Updated : Feb 16, 2021, 10:21 PM IST