उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में आग का तांडव, गेहूं की फसल जलकर खाक

सीतापुर में जर्जर तारों में स्पार्किंग होने से भीषण आग लग गई. आग लगने से एक किसान की कई बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था.

सीतापुर में आग का तांडव

By

Published : Apr 12, 2019, 7:09 PM IST

सीतापुर: सिधौली तहसील क्षेत्र के नहोईया गांव के समीप जर्जर विद्युत लाईन के तार में स्पार्किंग होने से गेंहू के खेत में भीषण आग लग गई. इस घटना में एक किसान की चार बीघे गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था. गेंहू की फसल जलने से किसान को भारी नुकसान हुआ है.

सीतापुर में आग लगने गेहूं की फसल नष्ट

नहोईया गांव निवासी दधीच के खेत की मेंड़ के पास जर्जर विद्युत तारों में स्पार्किंग हो गई. जिससे खेत में पकी गेंहूं की फसल में भीषण आग लग गई. आग की सूचना विद्युत उपकेंद्र सिधौली में दी गई, वहीं सूचना के बाद विद्युत सप्लाई काट दी गई.

इस दौरान ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. किसान ने उपजिलाधिकारी को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत सिंह ने आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तहसील कार्यालय में जमा करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details