सीतापुर:जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के जटपुरवा गांव में खेतों में गन्ने की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों के आग लग गई. जिसमें 40 बीघा गन्ना जलकर खाक हो गया. आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की, लेकिन बढ़ती आग की लपटे देख फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक की आग की लपटों ने 40 बीघा गन्ने की खेती को अपनी चपेट में ले लिया.
अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में लगी आग, 40 बीघा खेत जलकर राख - fire in sugarcane field in sitapur
यूपी के सीतापुर जिले में गन्ने के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसमें 40 बीघा गन्ना आग की चपेट में आ गए. घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.
गन्ने के खेत में लगी आग.
थाना मछरेहटा क्षेत्र के जट पुरवा गांव के निकट गन्ने के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी आग को काबू पाने के लिए सैकड़ों की तादात में किसान उमड़ पड़े और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी तो मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल संदीप यादव भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-गत्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख