उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: नेशनल शूटर के कमरे में लगी आग - सीतापुर समाचार

जिले में 11वीं वाहिनी पीएसी की व्यायामशाला में अचानक आग लग गई. इससे झांसी की पुलिस इंस्पेक्टर और नेशनल शूटर रंजना गुप्ता का कीमती सामान जलकर खाक हो गया.

आग से जलकर नष्ट हुआ सामान.

By

Published : Jun 21, 2019, 11:11 PM IST

सीतापुर:11वीं वाहिनी पीएसी की व्यायामशाला में शुक्रवार को लगी आग में पुलिस की नेशनल शूटर का कीमती सामान जलकर खाक हो गया. आग में जलने वाले सामान में पांच शूटिंग रायफलें और भारी मात्रा में कारतूस भी शामिल हैं. परिजनों और उसकी रूम पार्टनर ने ईटीवी भारत से बातचीत में यह जानकारी दी.

11वीं वाहिनी पीएसी की व्यायामशाला में आग लग गई.
अज्ञात कारणों से लगी आग
  • शुक्रवार को दोपहर 11वीं वाहिनी पीएसी की व्यायामशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई.
  • इस आग में पुलिस विभाग की नेशनल शूटर रंजना गुप्ता का रूम भी चपेट में आ गया.
  • झांसी की रहने वाली इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता प्रैक्टिस के लिए पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से यहां भेजी गईं थीं.
  • आग में उनके कमरे में रखा कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया.

परिजनों ने दी जानकारी

  • इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता के भाई संजय गुप्ता और रूम पार्टनर अर्पिता देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे.
  • दोनों ने बताया कि कमरे में पांच कीमती रायफलों के अलावा करीब दस लाख रुपये कीमत के कारतूस रखे थे.
  • इसके अलावा तमाम प्रशस्ति पत्र और अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी आग का शिकार हो गए.
  • रंजना इस समय 25 जून तक अवकाश पर बाहर गई हुई हैं.

झांसी की रहने वाली पुलिस इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता को अभ्यास के लिए पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने यहां भेजा है. वे इसी परिसर के आवास में रह रहीं थीं. आग लगने के बाद जब चेक किया गया तो उनकी रायफल शूटिंग की तीन गन और कारतूस भी जलकर नष्ट हो गए हैं.

-डॉ. मनोज कुमार, सेनानायक, 11वीं वाहिनी पीएसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details