उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से 50 घरों में लगी भीषण आग - अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग

अज्ञात कारणों से 50 घरों में लगी भीषण आग
अज्ञात कारणों से 50 घरों में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 24, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Apr 24, 2022, 7:14 PM IST

19:11 April 24

कन्नौज में गेहूं के खेत में लगी आग

कन्नौज में गेहूं के खेत में लगी आग

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गसीमपुर गांव में खेत में चल रही कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग से 9 किसानों की करीब 27 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि खेतों तक रास्ता न होने की वजह से फायर बिग्रेड की टीम समय से मौके नहीं पहुंच सकी. पीड़ित किसानों ने आर्थिक मदद मुहैया कराए जाने की मांग की है. वहीं क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है.

उमर्दा चौकी क्षेत्र के गसीमपुर गांव में निठारीपुर गांव निवासी आशीष पुत्र वंशलाल के खेत पर कंबाइन मशीन से गेंहू की कटाई चल रही थी. तभी अचानक कंबाइन मशीन से चिंगारी निकलने की वजह से पास ही खेत में खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

आग से इंद्रपाल पुत्र सोभरन सिंह, रामदुलारी पत्नी रामनाथ, उजागर लाल पुत्र अनंतराम, मदन लाल पुत्र रामरतन, सुरेंद्र सिंह पुत्र भगवत दयाल, राहुल पुत्र राजेश कुमार, चंद्रभान पुत्र चेतराम, सतपाल पुत्र विशंभर, रविंद्र सिंह पुत्र राम सिंह की तैयार खड़ी करीब 27 बीघा फसल जलकर राख हो गई.

ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं खेतों तक रास्ता ना होने की वजह से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर समय से नहीं पहुंच सकी. पीड़ितों ने प्रशासन से आर्थिक मदद मुहैया कराए जाने की गुहार लगाई है. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल सनोज यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी. साथ ही पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाए जाने का भरोसा दिलाया.

16:57 April 24

सीतापुर : जिले के सकरन गांव में रविवार को किन्हीं अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 50 मकान जलकर खाक हो गए, साथ ही कई जानवर भी जल गए.

अज्ञात कारणों से 50 घरों में लगी भीषण आग

मिली जानकारी के मुताबिक, सकरन गांव में रविवार को एक घर में किन्ही अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने गांव के लगभग 50 घरों को अपनी जद में ले लिया. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीण आग बुझाने दौड़े, लेकिन भीषण आग को वह बुझा नहीं सके. इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी.

ग्रामीणों ने बताया कि दमकल विभाग की टीम लगभग 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक काफी नुकसान हो चुका था. दमकल विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 3 घंटे में आग बुझाई. ग्रामीणों ने बताया कि आग की चपेट में आकर सभी घरेलू समान और 3 बकरियां जल गईं हैं.

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर

इसे पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा मामला : मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने कोर्ट में किया सरेंडर

Last Updated : Apr 24, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details