सीतापुर:जिले में कोरोना की वैश्विक महामारी के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध प्रैक्टिस लगातार जारी है. रेउसा क्षेत्र के बाद थाना क्षेत्र कमलापुर में एसीएमओ डॉ. राजशेखर ने एक क्लीनिक पर छापा मारा. इस दौरान दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
सीतापुर: दो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर छापा, FIR दर्ज - सीतापुर में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए गए
यूपी के सीतापुर में दो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर छापा मारा गया. इस दौरान दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही साथ दोनों की क्लीनिक को सील कर दिया गया.
![सीतापुर: दो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर छापा, FIR दर्ज सीतापुर में दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6981920-561-6981920-1588127969343.jpg)
सीतापुर में दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज
साथ ही दोनों के क्लीनिक को सील कर दिया गया है. एसीएमओ डॉ. राजशेखर ने एक क्लीनिक पर छापा मारा था. इस दौरान शाहजलालपुर निवासी डॉ. जलील और शाहपुर निवासी डॉ. धर्मेंद्र कुमार पाल बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के चिकित्सा व्यवसाय में लिप्त पाए गए.
क्लीनिक से चिकित्सकीय उपकरण और औषधियां इत्यादि सामग्री भी पायी गईं. डीएम की तरफ से अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गए थे, जिसके क्रम में यह कार्रवाई की गई है. दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है.