उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: दो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर छापा, FIR दर्ज - सीतापुर में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए गए

यूपी के सीतापुर में दो झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक पर छापा मारा गया. इस दौरान दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. साथ ही साथ दोनों की क्लीनिक को सील कर दिया गया.

सीतापुर में दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज
सीतापुर में दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Apr 29, 2020, 2:32 PM IST

सीतापुर:जिले में कोरोना की वैश्विक महामारी के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध प्रैक्टिस लगातार जारी है. रेउसा क्षेत्र के बाद थाना क्षेत्र कमलापुर में एसीएमओ डॉ. राजशेखर ने एक क्लीनिक पर छापा मारा. इस दौरान दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

साथ ही दोनों के क्लीनिक को सील कर दिया गया है. एसीएमओ डॉ. राजशेखर ने एक क्लीनिक पर छापा मारा था. इस दौरान शाहजलालपुर निवासी डॉ. जलील और शाहपुर निवासी डॉ. धर्मेंद्र कुमार पाल बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के चिकित्सा व्यवसाय में लिप्त पाए गए.

क्लीनिक से चिकित्सकीय उपकरण और औषधियां इत्यादि सामग्री भी पायी गईं. डीएम की तरफ से अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये गए थे, जिसके क्रम में यह कार्रवाई की गई है. दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details