सीतापुर: वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां लोग एक दूसरे की मदद को अपना फर्ज मानकर काम कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस आपदा के समय में भी गरीबों का राशन हड़प कर मालामाल बनने का घिनौना प्रयास करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला रेउसा विकास खण्ड में सामने आया है, जिसमें कोटेदार ने गरीबों के बीच बंटने वाले राशन की कालाबाजारी कर डाली. जांच में इसकी पुष्टि होने पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
मामला थाना और विकास खण्ड रेउसा के अकसोहा गांव का है. यहां की कोटेदार रीना देवी पत्नी श्रीकांत के द्वारा ग्रामीणों के साथ घटतौली, राशन की तय कीमत और लोगों से अंगूठा लगाकर राशन न देने की शिकायत पर शुक्रवार को क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक टीम के साथ जांच करने मौके पर पहुंचे थे.