सीतापुर: CAA और NRC के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वाले लोंगो पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को प्रदर्शन के बाद पथराव करने वाले 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. अब तक दस लोंगो को गिरफ्तार किया जा चुका है.
शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान लहरपुर कस्बे में उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके उग्र भीड़ को तितर-बितर कर दिया था. बाद में इन उग्र प्रदर्शनकारियों की पहचान शुरू की.