उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर की 1599 पंचायतों में मतदाताओं की संख्या बढकर हुई 30.65 लाख - उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव समाचार

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. यूपी के सीतापुर में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है. दावे-आपत्तियों के दौरान जिले की पंचायतों में मतदाताओं के नाम बढ़ाए भी गए हैं.

जिला निर्वाचन कार्यालय सीतापुर.
जिला निर्वाचन कार्यालय सीतापुर.

By

Published : Jan 24, 2021, 10:13 AM IST

सीतापुर: जिले में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाश हो चुका है. अंतिम प्रकाश के बाद जिले की 1599 ग्राम पंचायतों में अब मतदाताओं की संख्या 30,65,678 गई है. जिले में ड्राफ्ट मतदाता सूची के अनंतिम प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 30,30,319 थी. जिसके बाद दावे-आपत्तियों के दौरान जिले की पंचायतों में 35,207 मतदाताओं के वोट बढ़ाए गए. दावे-आपत्तियों और उनके निस्तारण में करीब 7000 मतदाता कम भी हुए हैं. वहीं 2015 के सापेक्ष मतदाताओं की संख्या 28.56 लाख से बढ़कर 30,65,678 हो गई है.

मतदाताओं की लिस्ट.

पंचायत निर्वाचन मतदाता सूची से 3,03,004 नाम हटाए गए हैं. 1 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम और अन्य त्रुटियों में संशोधन भी किया गया है. पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के अनंतिम प्रकाशन के अनुसार 2015 के सापेक्ष करीब 5 लाख की आबादी बढ़ी है. मौजूदा समय में जिले की 1599 ग्राम सभाओं में करीब 47 लाख से अधिक आबादी निवास कर रही है. जनपद में सबसे अधिक 111 ग्राम सभाएं बिसवां ब्लॉक में हैं.

बता दें कि, 27 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की ड्राफ्ट सूची का अनंतिम प्रकाशन किया गया था. 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक मतदाता सूची का निरीक्षण और दावे-आपत्तियां ली गईं. पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से संबंधित दावा-आपत्तियों का निस्तारण 4 से 11 जनवरी के बीच किया गया. संबंधित एसडीएम ने दावे-आपत्तियों का निस्तारण कर सूचना चुनाव कार्यालय को भेजी थी. जिसके बाद शुक्रवार को पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है.

  • जिले में ब्लॉक हैं 19
  • ग्राम पंचायतें 1599
  • 2015 में 28.56 लाख मतदाता
  • वर्तमान में बढ़े 5,12,582 वोट
  • मतदाताओं की संख्या 30,65,576
  • दावे-आपत्तियों के दौरान बढ़े 59355 मतदाताओं के नाम
  • दावे-आपत्तियों के निस्तारण में हटाए गए 24096 नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details