बॉलीवुड फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक सीतापुरः बॉलीवुड फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक रविवार को कंदूनी अर्जुनगढ़ में भाई शरद चौधरी के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि 'आज के बदलते परिवेश मे 'इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री' में विकास और रोजगार की संभावनाएं हैं. आने वाले समय मे इसमें 500 करोड़ का निवेश संभावित है'.
फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक ने कहा कि यूपी की 24 करोड़ की आबादी की तुलना में महज 500 मल्टीप्लेक्स हैं, जबकि दक्षिण में ये औसत कुछ अधिक हैं. ग्रामीण क्षेत्रो में इसको विस्तार करने के लिए पिक्चर टाइम स्थापित किये जाएंगे. इन्वेस्टर्स ने इसके प्रति काफी रुचि दिखाई है. अगले महीने से ये बिसवां कंदूनी, सीतापुर और नैमिष में आकार ले लेंगे. उन्होंने 'अवधी फिल्म इंडस्ट्री' की स्थापना की भी बात कही.
उन्होंने कहा कि 'गंगा जमुना' फिल्म अवधी की बड़ी नुमाइंदगी करती थी. उन्होंने अपनी कागज मूवी में भी अवधी पर बल दिया है. आने वाले समय मे अंचलिकता और आंचलिक भाषाओं पर कई मूवी का निर्माण होगा. प्रख्यात फिल्म निर्देशक ने नैमिष पर केंद्रित एक मूवी को लेकर भी खुलाशा किया. उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. जल्द ही 'आरती' नाम से इस मूवी पर काम शुरु होगा. उन्होंने कागज-2 के भी अप्रैल तक सिनेमा घरों में आने की संभावना व्यक्त की.
बिसवां, सीतापुर और कंदूनी से अपने संबंधो का जिक्र करते हुए सतीश कौशिक ने कहा कि अर्जुनगढ़ (कंदूनी ) का इतिहास 7 वीं शताब्दी से शुरु होता है, जो प्राचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक परिवेश का सबसे सशक्त उदाहरण है. आज शरद चौधरी के नेतृत्व में ये विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है. इस थीम पर केंद्रित एक मूवी के आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. गौरतलब है सतीश कौशिक ने कागज फिल्म की शूटिंग इसी कंदूनी में की थी.
पढ़ेंः G-20 Summit में केंद्रीय मंत्री डाॅ. मुंजपारा महेंद्रभाई ने महिलाओं के वैश्विक विकास के बारे में दी जानकारी