उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में घमासान, एक की मौत दो घायल - up khabar

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने जमकर ईंट पत्थर चलाएं और ताबड़तोड़ लाइसेंसी बंदूक से गोलियां दागीं. फायरिंग की घटना में छत पर खड़े एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि उसका पुत्र और पोता गंभीर रूप से घायल हो गया.

एक की मौत दो घायल
एक की मौत दो घायल

By

Published : Nov 6, 2021, 10:44 AM IST

सीतापुर: जिले में नाली को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ईंट पत्थर चलने लगे, हद तो तब हो गई जब ताबड़तोड़ गोलियां दागी जाने लगीं. इस फायरिंग में छत पर खड़े एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए. आनन-फानन में परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विनोद अवस्थी को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके पोते को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि मृतक के बेटे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

बता दें कि नाली विवाद के बाद गांव में हुई हिंसक घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. सूचना मिलते ही एसपी आरपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए 6 टीमों का गठन किया.


बताते हैं कि जनपद के महोली कोतवाली इलाके के रोहिल्ला गांव के रहने वाले शशिकांत बाजपेई और ललित कृष्ण के बीच काफी समय से नाली का विवाद चला आ रहा है. इसी बात को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया. देखते ही देखते शशिकांत बाजपेई की तरफ से ईट पत्थर चलने लगे जिससे आसपास के रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई, इतना ही नहीं शशिकांत वाजपेई की तरफ से लोगों ने लाइसेंसी असलहे से लोगों ने गोलियां दागना शुरू कर दिया. फायरिंग की घटना में छत पर खड़े विनोद अवस्थी सहित उनका पुत्र आयुष और पोता उद्याश घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- आज 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेगा 1100 रुपये

परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विनोद अवस्थी को मृत घोषित कर दिया. जबकि पोते को लखनऊ रेफर कर दिया. मृतक विनोद अवस्थी के पुत्र का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. नाली विवाद को लेकर हुई घटना को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात है. शशीकांत बाजपेई की तरफ से संजू, अनुराग, अंकित, सुधीर आदि पर फायरिंग किए जाने का आरोप है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details