सीतापुर: जिले में शनिवार को एक शिक्षक ने सहकर्मी महिला शिक्षक की स्कूल परिसर में ही गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर एसपी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की है.
शिक्षक ने की सहकर्मी महिला टीचर की गोली मारकर हत्या - सीतापुर में महिला टीचर की हत्या
सीतापुर जिले में शिक्षक ने साथी महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र की है.
थाना क्षेत्र के पकरिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आराधना राय शिक्षिका के पद पर तैनात थी. इसी विद्यालय में अमित कौशल नाम का शिक्षक तैनात भी है. दोनों के बीच अवैध संबंध थे .शनिवार को विद्यालय में छुट्टी के समय किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके चलते शिक्षक ने महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर एसपी समेत पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने बताया कि महिला टीचर आराधना राय वर्ष 2015 से इस विद्यालय में तैनात थीं. उनका शिक्षक अमित कौशल से अवैध संबंध था. दोनों के संबंधों में खटास पैदा हो गई थी. शनिवार को दोपहर 3 बजे के करीब स्कूल परिसर में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद अमित कौशल ने साथी महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही.