सीतापुरः जमपद केहरगांव थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 6 दिन की बच्ची को नदी में बहा दिया. घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार वह पहले से ही दो बेटियों का पिता है. तीसरी बच्ची के जन्म के बाद वह पत्नी से नाराज चल रहा था. जिसके बाद उसने उसकी मां से छीनकर उसे नदी में फेंक दिया.स्थानीय लोग बच्ची की खोजबीन में लगे हुए हैं.
बता दें कि हरगांव थाना क्षेत्र जडौना निवासी रहीस ने सोमवार की सुबह 6 बजे अपनी 6 दिन की बेटी को सिकाटिया गांव के समीप नदी मे फेंक दिया. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर मौके पर पुलिस गई. अपने को फंसता देख रहीस ने रात में ही बच्ची की तबीयत खराब होने से मौत हो जाने की बात कही. लेकिन वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मृतक बच्ची को मिट्टी में दफनया क्यों नहीं गया. लोगों का कहना है कि पुलिस और सत्ता पक्ष के प्रधान द्बारा उसे बचाया जा रहा है.