सीतापुर: जिले के हरगांव इलाके में वर्षों से चली आ रही दो पक्षों के बीच की दुश्मनी खूनी वारदात में तब्दील हो गई. मामूली विवाद से शुरू हुई कहासुनी की घटना के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र की हत्या कर दी. पीड़ित पक्ष ने आठ लोगों पर इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
सीतापुर: पुरानी रंजिश में बाप-बेटे की हत्या, एक घायल - उत्तर प्रदेश समाचार
सीतापुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. हमले में एक व्यक्ति घायल भी हो गया.
हरगांव थाना क्षेत्र के वार्ड तरपतपुर में शारदा प्रसाद पाण्डेय के दो पुत्रों राजेन्द्र और राजू के बीच काफी समय से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. गुरुवार को राजेन्द्र और राजू के बीच कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई. इसी दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला करते हुए राजेंद्र और उनके बेटे सुनील को मौत के घाट उतार दिया. हमले में राजेन्द्र का भाई हरमहेश घायल हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को खून से लथपथ देखकर उन्हें तत्काल सीएचसी पहुंचवाया जहां डॉक्टरों ने सुनीत को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके पिता राजेन्द्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने राजेन्द्र को भी मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.