सीतापुर: जिले में लगातार घटता जलस्तर सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. सिचांई के लिए भी यह एक बड़ी समस्या है, लेकिन किसानों को अब इससे मायूस होने की जरूरत नहीं है, सरकार ने उनके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की है. इस योजना के तहत किसानों को अनुदान देने की भी व्यवस्था तय की गई है.
फसलों की फव्वारे से की जाएगी सिंचाई
- जिले के कई इलाकों में भूजल स्तर लगातार घटने के कारण कृषि वैज्ञानिकों ने खासी चिंता जाहिर की है.
- ये वह इलाके है जहां ज्यादा पानी वाली फसलों का अंधाधुंध उत्पादन किया गया है.
- जलस्तर घटने के कारण कारण इस इलाके के किसानों को भी मुश्किलों के दौर से गुजरना पड़ रहा है क्योंकि उनके सामने फसलों की सिंचाई एक बड़ी समस्या है.
- इसी समस्या का निदान करने के लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू की है.
- इस योजना का दूसरा बड़ा उद्देश्य पानी की बर्बादी को रोकने का भी है, जिसके चलते फसलों की फव्वारे या टपक विधि से सिंचाई की जाएगी.