उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान कल्याण मिशन अभियान 6 जनवरी से

सीतापुर जिले में किसान कल्याण मिशन अभियान 6 जनवरी से शुरू होगा. अभियान के तहत गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत किया जाएगा.

डीएम विशाल भारद्वाज.
डीएम विशाल भारद्वाज.

By

Published : Jan 4, 2021, 8:47 PM IST

सीतापुर: जिले के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान कल्याण मिशन अभियान की शुरूआत की जाएगी. अभियान 6 जनवरी से शुरू होगा. इस संबंध में 30 दिसंबर 2020 को शासनादेश जारी किया गया है. डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश के मुख्य सचिव शासन की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि और कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित हैं. इन सभी को विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण और किसान की आमदनी दुगुना करने का अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में 6 जनवरी से शुरू होगा. किसान कल्याण मिशन के तहत प्रत्येक बुधवार को जिले के प्रत्येक विधानसभा के क्षेत्र में विकासखंड में किसानों से संबंधित गोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.

डीएम ने बताया कि 6 जनवरी को विकासखंड रेउसा, हरगांव, गोंलदमाऊ, बिसवां, खैराबाद, महोली और लहरपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं अभियान के तहत 13 जनवरी को रामपुरमथुरा, पहला, मिश्रिख, सकरन, परसेण्डी, ऐलिया एवं पिसावां विकासखंड में मेला एवं गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त 21 जनवरी 2021 को विकासखंड मछरेहटा, बेहटा, कसमण्डा, महमूदाबाद एवं सिधौली में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.


उन्होंने बताया कि विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, नेडा, बिजली विभाग , ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाएगें. साथ ही लाभार्थी को योजनाओं के स्वीकृत पत्र, प्रमाण पत्र, कृषि यन्त्र और पुरस्कार आदि का वितरण किया सुनिश्चित कराएंगे. डीएम ने बताया कि इस मौके पर किसानों की ओर से आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. गोष्ठी का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा.



डीएम ने बताया कि विकासखंड स्तर पर मेला व गोष्ठी कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य दायित्व संबंधित विकासखंड अधिकारी का पर होगा. गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक भी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित कराने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को विकासखंड पर्यवेक्षण अधिकारी नामित किया गया है. डीएम ने निर्देश दिए है कि कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details