उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः भू-माफियाओं से परेशान किसानों की एक मांग, 'जमीन दो-आवास दो' - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में किसानों ने विकास भवन के बाहर भूमाफियाओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा है. जिन्हें छुड़ाकर भूमिहीनों को दिया जाए.

किसानों ने किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 24, 2019, 7:44 PM IST

सीतापुर: सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए किसानों ने विकास भवन में प्रदर्शन किया. किसानों कि मांग है कि जमीनों को भूमाफियाओं के कब्जे से छुड़ा कर भूमिहीनों में बांटे जाएं. इस दौरान शहर में जुलूस निकालने के बाद किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हुंकार भरी और मांग न पूरी होने पर आंदोलन को व्यापक रूप देने का ऐलान किया.

किसानों का प्रदर्शन.

पढ़ें-सीतापुर: मुश्किलों के दौर से गुजर रहा 'दरी उद्योग', सरकार से मदद की दरकार

किसान हैं परेशान सुन नहीं रही है सरकार
संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि सीतापुर में सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है. जिन अफसरों पर उन्हें रोकने की जिम्मेदारी है वे कार्रवाई के बजाय भूमाफियाओं का साथ दे रहे हैं. संगठन का यह भी कहना है कि यह सरकारी जमीन भूमिहीनों को बांटनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है.

आवास योजना में भी धांधली का लगाया आरोप
किसान मंच संगठन के नेताओं ने आवास योजना में भी जमकर धांधली किये जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गरीबो को आवास नहीं दिए जा रहे हैं और आवंटन में जमकर बेईमानी की जा रही है. किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के दूसरे जिलों में भी यह आंदोलन शुरू किया जाएगा. संगठन के मुताबिक न्याय मिलने तक यह संघर्ष जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details