उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने धान क्रय केन्द्र प्रभारी को बनाया बंधक - यूपी हिंदी न्यूज

धान क्रय केंद्र पर तौल न होने से शुक्रवार को सीतापुर महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के किसान नाराज हो गए. उनका आक्रोश इतना बढ़ा कि उन्होंने धान क्रय केंद्र के प्रभारी को बंधक बना लिया.

धान क्रय केंद्र के प्रभारी को बनाया बंधक
धान क्रय केंद्र के प्रभारी को बनाया बंधक

By

Published : Jan 8, 2021, 9:15 PM IST

सीतापुर: सीतापुर महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के पहला धान क्रय केंद्र पर कई दिनों से तौल ना होने से किसानों की ट्रालियां केंद्र पर खड़ी हैं. जिसे लेकर शुक्रवार को किसान यूनियन के नेताओं ने नाराज होकर सेंटर प्रभारी राम प्रकाश को बंधक बना लिया.

धान क्रय केंद्र के प्रभारी को बनाया बंधक

किसानों ने क्रय केंद्र प्रभारी राम प्रकाश को कपड़े से खंभे में बांध दिया. इस घटना के बाद क्रय केंद्र पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. करीब आधा घंटे तक किसानों ने क्रय केंद्र प्रभारी को बंधक बनाए रखा. सूचना मिलते ही एसडीएम सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्रय केंद्र प्रभारी को बंधक मुक्त कराया. इतना ही नहीं अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कई किसानों को हिरासत में भी लिया.

किसानों के ये आरोप

किसान शिवकुमार का आरोप है कि केंद्र प्रभारी बोरा न होने व रुपयों की मांग करते हैं. जो लोग बोरी और पैसा दे रहे हैं उनका धान तत्काल तौल दिया जा रहा है. किसान का आरोप है कि हमारे किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और जेल भेजने की बात कह रहे हैं. अगर उन्हें जेल भेजा गया तो हम लोग सीधे योगी जी से मिलेंगे, क्योंकि योगी जी ने धान तौलने के आदेश दिए हैं. हम लोग पदयात्रा करके लखनऊ जाएंगे.

किसान शिवकुमार ने कहा कि हम लोगों की डेढ़ महीने से ट्रालिया मंडी में खड़ी हैं. हम लोगों ने मंडी में प्रदर्शन किया था, एसडीएम ने मौके पर जाकर आश्वासन दिया था कि 6-6 ट्रालियां प्रतिदिन तौली जाएंगी लेकिन ट्रालियां नहीं तौली जा रही है.

किसान पुलिस हिरासत में

पूरे मामले को लेकर सीओ महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद का कहना है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे. जिस कर्मचारी के साथ घटना हुई है उसे व कुछ किसान नेताओं को थाने लाया गया है. इन लोगों ने क्रय केंद्र प्रभारी को बंधक बना लिया था. इन लोगों से पूछताछ की जा रही है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details