सीतापुर: जिले में खरीफ फसल की बुआई का दौर लगभग पूरा हो चुका है. किसानों ने खरीफ की फसल के अंतर्गत दलहनी और तिलहनी फसलों की भी बुआई की है, लेकिन सबसे अधिक प्राथमिकता गन्ने की फसल को दी है. यहां धान की फसल का रकबा दूसरे स्थान पर है. कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वर्षा सामान्य से थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन फसलों के लिए अनुकूल है.
कृषि विभाग से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, जिले में 2 लाख 30 हजार 907 हेक्टेयर में खरीफ की फसल की बुआई की गई है. जिसमें 1 लाख 62 हजार 707 हेक्टेयर भूमि में सिर्फ धान की बुआई की गई है. इसके अलावा 11 हजार 811 हेक्टेयर में मक्का, 7,216 हेक्टेयर में मक्का, 2,449 हेक्टेयर में बाजारा की फसल बोई गई है. साथ ही 22,869 हेक्टेयर में दलहनी फसलों की बुआई की गई है. किसानों की पहली पसंद गन्ना की फसल रही है. किसानों ने करीब 2 लाख हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की फसल बो रखी है.