उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मधुमक्खियों के हमले से कुएं में गिरा किसान, मौत - बिसवां कोतवाली विलास मजरा कैमहरा गांव

खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों से जान बचाने को खेत में दौड़ रहा किसान कुएं में गिर गया. बिसवां कोतवाली विलास मजरा कैमहरा गांव का मामला है. कुएं में गिरकर किसान की मौत हो गई.

ETV Bharat
कुएं में गिरकर किसान की मौत

By

Published : Mar 5, 2022, 9:57 PM IST

सीतापुर.खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे किसान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए भागते समय किसान कुएं में गिर गया. इससे किसान की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस को बदमाश दे रहे चुनौती, बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं


मामला बिसवां कोतवाली विलास मजरा कैमहरा गांव कलां निवासी रामजीवन पूरब अपने खेत में गन्ना छीलने गए थे. इसी बीच उस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों से बचने के लिए किसान भागने लगा. भागते-भागते किसान खेत में बने कुएं में गिर गया. घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने किसान की खोजबीन की. इस दौरान किसान लहूलुहान हालत में कुएं में मिला.

परिजनों ने किसान को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ घर लेकर चले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details