सीतापुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की टॉप-10 सूची में सरदार सिंह कान्वेंट कॉलेज की छात्रा शिवानी वर्मा ने चौथी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शिवानी की सफलता पर समाजसेवियों और शिक्षकों ने बधाई दी है.
हिन्दी में सबसे अधिक अंक
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित विकास खंड महमूदाबाद की ग्राम पंचायत बघाइन के रहने वाले संतोष कुमार वर्मा की बेटी शिवानी ने हाईस्कूल की परीक्षा में हिन्दी में 99, अंग्रेजी में 90, गणित व कला में 96, विज्ञान में 98, सामाजिक विषय में 90 सहित कुल 569 अंक हासिल कर प्रदेश की टॉप टेन सूची में 94.43 प्रतिशत अंक के साथ चौथी रैंक प्राप्त की है.
आईआईटी करना है सपना
शिवानी को उनकी सफलता पर सरदार सिंह कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अल्पना त्रिपाठी, प्रबंधक अजय वर्मा, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी है. सीमित संसाधनों के बीच सफलता अर्जित करने वाली किसान परिवार की छात्रा शिवानी भविष्य में आईआईटी कर देश की सेवा करना चाहती हैं.
मेधावी छात्रा शिवानी के पिता संतोष कुमार स्नातक शिक्षित हैं, जबकि उनकी मां संजू देवी गृहिणी हैं. संतोष के दो बेटे हैं. पहला बेटा ललित बीटेक कर रहा है, वहीं दूसरा बेटा अक्षत कक्षा सात का छात्र है. संतोष अपनी छोटी बेटी सलोनी को सीता चिल्ड्रेन एकेडमी में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिला रहे हैं.