उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: किसान की बेटी ने प्रदेश में पाया चौथा स्थान, जिले में किया टॉप - यूपी बोर्ड 2020 रिजल्ट

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शिवानी वर्मा ने टॉप किया है. शिवानी के पिता किसान हैं. पूरे प्रदेश में चौथी रैंक हासिल करने वाली शिवानी सरदार सिंह कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा हैं. इस सफलता पर उन्हें शिक्षकों और समाजसेवियों ने बधाई दी है.

farmer daughter got first position in sitapur
सीतापुर में हाईस्कूल में शिवानी ने किया टॉप.

By

Published : Jun 27, 2020, 7:46 PM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश की टॉप-10 सूची में सरदार सिंह कान्वेंट कॉलेज की छात्रा शिवानी वर्मा ने चौथी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. शिवानी की सफलता पर समाजसेवियों और शिक्षकों ने बधाई दी है.

हिन्दी में सबसे अधिक अंक
जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर स्थित विकास खंड महमूदाबाद की ग्राम पंचायत बघाइन के रहने वाले संतोष कुमार वर्मा की बेटी शिवानी ने हाईस्कूल की परीक्षा में हिन्दी में 99, अंग्रेजी में 90, गणित व कला में 96, विज्ञान में 98, सामाजिक विषय में 90 सहित कुल 569 अंक हासिल कर प्रदेश की टॉप टेन सूची में 94.43 प्रतिशत अंक के साथ चौथी रैंक प्राप्त की है.

किसान की बेटी ने जिले का बढ़ाया मान.

आईआईटी करना है सपना
शिवानी को उनकी सफलता पर सरदार सिंह कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अल्पना त्रिपाठी, प्रबंधक अजय वर्मा, क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी है. सीमित संसाधनों के बीच सफलता अर्जित करने वाली किसान परिवार की छात्रा शिवानी भविष्य में आईआईटी कर देश की सेवा करना चाहती हैं.

मेधावी छात्रा शिवानी के पिता संतोष कुमार स्नातक शिक्षित हैं, जबकि उनकी मां संजू देवी गृहिणी हैं. संतोष के दो बेटे हैं. पहला बेटा ललित बीटेक कर रहा है, वहीं दूसरा बेटा अक्षत कक्षा सात का छात्र है. संतोष अपनी छोटी बेटी सलोनी को सीता चिल्ड्रेन एकेडमी में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दिला रहे हैं.

डीआईओएस ने दी जानकारी
डीआईओएस नरेंद्र शर्मा के मुताबिक इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 47 हजार 614 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 38 हजार 550 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था. शनिवार को यूपी बोर्ड के नतीजे आने के बाद सीतापुर में हाईस्कूल की परीक्षा में 82.09 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 83.24 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की हैं.

डिप्टी सीएम ने जारी किया रिजल्ट
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने शनिवार को लखनऊ स्थित लोक भवन से जारी किया. इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षाएं कुल 12 दिनों में पूरी होकर 3 मार्च को समाप्त हुई थीं, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में पूर्ण होकर 6 मार्च को समाप्त हुई थी.

ये भी पढ़ें: हाईस्कूल में मोटर मैकेनिक का बेटा बना यूपी का चौथा टॉपर

52 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 480 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25 लाख 86 हजार 339 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इनमें से 52 लाख 57 हजार 135 परीक्षार्थी शामिल हुए. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि दो करोड़ 82 लाख 93 हजार 304 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details