उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रैक प्लान का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो: डीएम सीतापुर - सीतापुर जिला कलेक्ट्रेट

सीतापुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में जिले में यूरिया की स्थिति को लेकर चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि मानकों के अनुरूप यूरिया की उपलब्धता व विक्रय सुनिश्चित कराया जाए.

उर्वरक वर्किंग ग्रुप की बैठक
उर्वरक वर्किंग ग्रुप की बैठक

By

Published : Dec 11, 2020, 7:04 PM IST

सीतापुर:जिला कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को उर्वरक वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जनपद में यूरिया की पूर्ति करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर पीओएस मशीन के माध्यम से शत-प्रतिशत एक्नालेजमेण्ट सुनिश्चित कराया जाए तथा मानकों के अनुरूप यूरिया की उपलब्धता व विक्रय सुनिश्चित कराया जाए.


कम्पनियों को दिए कड़े निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बीते माह में रैक प्लान के सापेक्ष कम आपूर्ति करने वाली कम्पनियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि रैक प्लान का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. साथ ही रबी 2020-21 के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त यूरिया की स्थिति की समीक्षा भी की. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि प्राप्त रैक का रियल टाइम एक्नालेजमेण्ट सुनिश्चित किया जाये. साथ ही पीओएस मशीन के माध्यम से निर्धारित मानकों के अनुरूप विक्रय किये जाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि यूरिया का निर्धारित मूल्य पर ही विक्रय हो, यह सुनिश्चित किया जाये. साथ ही यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये.


ABOUT THE AUTHOR

...view details