उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर-लखनऊ रेल मार्ग पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन

सीतापुर लखनऊ रेलमार्ग पर जल्द ही इलेक्ट्रिक ट्रेन का सफर यात्रियों को करने को मिलेगा. जल्द ही यात्रियों को शटल सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

etv bharat
सीतापुर लखनऊ रेल मार्ग पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन.

By

Published : Jan 15, 2020, 4:22 AM IST

सीतापुर:राजधानी लखनऊ से सीतापुर का रेल सफर और आसान होने वाला है. इस रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही इसके दोहरीकरण का काम भी शुरू होने की उम्मीद है. बीजेपी सांसद ने इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेन और शटल सेवा शुरू कराने का भरोसा दिलाया है.

जानकारी देते बीजेपी सांसद.

सीतापुर लखनऊ रेल मार्ग को मीटर गेज से ब्राड गेज में परिवर्तित करने के बाद जनवरी 2019 में इस रेल लाइन का शुभारंभ तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया था. उन्होंने कई घोषणाएं भी की थी, जिसके बाद इस रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य शुरू हुआ. यह कार्य पूरा हो चुका है और सीआरएस के बाद इस रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन जल्द ही शुरू हो जायेगा.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर सीएम योगी ने दी सहमति, जल्द आ सकता है प्रस्ताव

बुढ़वल रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद सीतापुर-लखनऊ रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी शुरू हो जायेगा. लखनऊ रेल लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा तो मिलेगी ही, शटल सेवा भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी.
-राजेश वर्मा,बीजेपी सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details