उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

EVM पर बवाल : चुनाव आयोग ने रखा अपना पक्ष, कहा- निराधार हैं आरोप - evm issue

EVM को लेकर मचे बवाल पर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर न फैलाएं. ईवीएम पूरी तरह से सभी जिलों में सुरक्षित है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू.

By

Published : May 21, 2019, 2:21 PM IST

लखनऊ :EVM को लेकर मचे बवाल पर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वायरल हो रहा है, वह चार जिलों गाजीपुर, चंदौली, डुमरियागंज और झांसी के बारे में है. बिना तथ्य के ही चीजों को फैलाया गया है. शिकायत करने वाले प्रत्याशियों को जिलाधिकारी ने समझाया तो वह लोग संतुष्ट होकर चले गए. उन्होंने कहा कि ईवीएम पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ सभी 75 जिलों में रखी गई हैं. उसमें किसी भी प्रकार की कोई छेड़खानी करना संभव नहीं है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू.
EVM पर मचे बवाल पर क्या बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी
  • गाजीपुर में विभिन्न दल स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कई लोगों की नियुक्ति की मांग कर रहे थे.
  • हालांकि वहां पर गठबंधन के प्रत्याशी को संतुष्ट कर दिया गया है.
  • चंदौली में बिना उपयोग के ईवीएम को स्ट्रांग रूम से ला रहे थे, इसको भी लोगों को भ्रामक तरीके से फैलाया.
  • झांसी में बहुत पुराना प्रकरण है, वहां का वीडियो 30 अप्रैल का है, इसमें भी भ्रामक खबर फैलाई गई.
  • डुमरियागंज में 12 को चुनाव था, लेकिन 14 को अतिरिक्त ईवीएम को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया जा रहा था.
  • उसके भी वीडियो को भ्रामक तरीके से फैलाया गया.
  • जहां भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, वहां सभी दलों को संतुष्ट किया गया है.
  • सभी दलों को बेकार ईवीएम की जानकारी दी गई है.
  • सभी जिलों के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा बेहतर तरीके से की गई है.
  • स्ट्रॉन्ग रूम पर केन्द्रीय सुरक्षा बल की 24 घंटे की तैनाती है.
  • सभी चरणों में जो भी शिकायत थी, उसको निर्वाचन आयोग ने दूर किया है.
  • निर्वाचन आयोग ने अपील की है कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर न फैलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details