सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुशियाना नदी के पास पुरानी रंजिश में युवक ने बुजुर्ग को गोली मार दी. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी का माहौल बन गया. वारदात के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुशियाना निवासी सियाराम (70) पुत्र बहोरी लाल को सोमवार देर शाम ग्राम महसी निवासी गोवर्धन घर से बुलाकर ले गया था. जब वह लोग मुशियाना गांव के निकट नदी के किनारे पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद रामहेत के लड़के ने बुजुर्ग सियाराम को गोली मार दी. आनन-फानन में घायल सियाराम को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.