सीतापुर: शहर कोतवाली इलाके के एक गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. उसका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. शव पर धारदार हथियार के चोटों के निशान पाए गए हैं. हत्या की वारदात की सूचना पाकर एसपी ने पुलिस टीम के साथ मौके का जायजा लिया और घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए.
सीतापुरः बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या, खेत में मिला शव - खेत में वृद्ध की हत्या
यूपी के सीतापुर जिले के शहर कोतवाली इलाके में शनिवार दिनदहाड़े बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से आलाकत्ल बरामद कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल अभी हत्यारे का पता नहीं चल सका है.
घटना शहर कोतवाली इलाके के ग्राम सादिकपुर की है. यहां के रहने वाले 70 वर्षीय शत्रोहन जायसवाल शनिवार की सुबह घास काटने के लिए खेत गए हुए थे. दोपहर में उनका रक्तरंजित शव खेत में पड़ा पाया गया. बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वारदात की सूचना मिलने पर एसपी आरपी सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से इस घटना के बाबत पूछताछ की. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गहराई से जांच में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि एसपी के निर्देश पर चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है. इसके अलावा महिला थाना प्रभारी और सर्विलांस एवं स्वाट टीम को भी घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है. उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है. मौके से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है और मृतक के चरित्र के बारे में छानबीन की जा रही है.