सीतापुर: जिले में खेत बंटवारे के बाद हिस्से में आया नीलगिरी (यूकलिप्टस) का पेड़ काटने को लेकर सगे भाइयों में विवाद हो गया. गुस्से में आकर बड़े भाई ने बेटों के साथ मिलकर अपने ही दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे दोनों की मौत हो गई.
डबल मर्डर की इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. एसपी घुले सुशील चंद्रभान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कई टीमें गठित कर फरार हत्यारोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि नीलगिरी (यूकलिप्टस) का पेड़ काटने को लेकर ही पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसमें बड़े भाई ने ही बेटों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम (Elder brother killed his two brothers in Sitapur) दिया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.