सीतापुर: निर्माणाधीन चीनी मिल के बॉयलर की स्लैब गिरने से आठ मजदूर घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बॉयलर की स्लैब गिरने से आठ मजदूर घायल
सीतापुर: निर्माणाधीन चीनी मिल के बॉयलर की स्लैब गिरने से आठ मजदूर घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बॉयलर की स्लैब गिरने से आठ मजदूर घायल
घटना सकरन थाना क्षेत्र के कड़बड़ा गांव की है. यहां एक निर्माणाधीन चीनी मिल के बॉयलर के निर्माण का काम चल रहा है. बताया जाता है कि चार दिन पहले बॉयलर की स्लैब खोल दी गई थी और बुधवार को उसकी ढलैय्या का काम चल रहा था. इसी दौरान स्लैब अचानक गिर गई और छत पर काम कर रहे 8 मजदूर उसके मलबे में दबकर घायल हो गए. इसे भी पढ़ें-यूपी विधानसभा सत्र की सर्वदलीय बैठक कल, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
सभी मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर सीएचसी ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है. इस मामले में ठेकेदार की लापरवाही बताई जा रही है. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.